Breaking News

स्‍कूटी से ग‍िरी किशोरी को बस न रौंदा

लखनऊ, स्कूटी से मामा के घर जा रही किशोरी की सड़क हादसे में मंगलवार को मौत हो गई।

हादसे के बाद बस को छोड़कर चालक वहां से फरार हो गया। पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है। पिपरी कुराखर गांव निवासी जाह्नवी निगम सुबह दस बजे स्कूटी से मामा के घर जाने के लिए निकली थीं। सैदापुर चौराहे पर वह जैसे ही पहुंची तभी वहीं पहले से खड़े पिकअप के चालक ने दरवाजा खोल दिया। ऐसे में पिकअप के दरवाजे से टकराने के कारण वह बीच सड़क पर गिर गई।जाह्नवी जबतक उठ पातीं तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार बस ने उसे कुचल दिया। हादसे के बाद बस चालक फरार हो गया। थानाध्यक्ष राम सिंह ने बताया कि बस चालक को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। बस को कब्जे में लेकर कार्रवाई की जा रही है।

About khabar123

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

error: Content is protected !!