खबर दृष्टिकोण
सुदीप मिश्र
मिश्रित/ सीतापुर । विकासखंड मिश्रित की ग्राम पंचायत इस्लामनगर में मिश्रित से पिसावां जाने वाली रोड से गांव तक जाने वाले सम्पर्क मार्ग को किसी कार्यदाई संस्था के ठेकेदार द्वारा मौके पर कोई प्राक्कलन बोर्ड नही लगवाया गया है । ठेकेदार द्वारा अमानक रूप से डामरीकृत कार्य कराया जा रहा है । चाहें यह कह लिया जाए कि डामरीकृत कार्य के नाम पर सिर्फ खानापूर्ती की जा रही है । ऐसे सड़क निर्माण में खुले आम भ्रष्टाचार की बू आ रही है । यह अमानक सड़क निर्माण कार्य कितने दिन टिक पाएगा । ग्रामीणों के समक्ष एक सवाल बना हुआ है । ग्रामीणों की मौखिक शिकायतों पर आज शुक्रवार को पीडब्ल्यूडी के जूनियर इंजीनियर लाल मोहम्मद ने मौके का निरीक्षण किया । तो डामर और गिट्टी सहित उनको कई कमियां नजर आई । उन्होने मैटीरियल के कई नमूने भी जांच कराने के लिए लिया है । परन्तु स्थानीय मीडिया कर्मियों की टीम जब मौके पर पहुंची । और जेई साहब से बात करनी चाही । उन्होंने कैमरे के सामने कुछ भी कहने से मना कर दिया । वह अपनी गाड़ी में बैठकर वहां से नौ दो ग्यारह हो गये । अब सवाल यह उठता है कि जब अमानक निर्माण कार्य में जेई साहब को भारी अनियमता देखने को मिली है । तो वह मीडिया प्रतिनिधियों से बात करना मुनासिब क्यों नही समझ रहे है । उनकी भी संदिग्ध कार्य शैली कहीं न कहीं दाल में काला होने की तरफ इशारा जरूर कर रही है । यहां के स्थानीय निवासियों ने जनपद के उच्चाधिकारियों का ध्यान इस ओर आकर्षित कराते हुए अमान निर्माण कार्य का स्थलीय निरीक्षण कराकर कार्यदाई संस्था व ठेकेदार के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग की है ।