खबर दृष्टिकोण सरोजनीनगर | बंथरा थाने पर एक नवविहिता ने अपने पति समेत सास ससुर व देवर पर दहेज़ के प्रताड़ित करने व मांग पूरी न होने पर बहाने से मायके छोड़ देने एवं ससुराल वापस न ले जाने एवं तलाक की मांग करने का आरोप लगा मुकदमा दर्ज कराया है | पुलिस मामले की कार्यवाई में जुटी है |
लखनऊ के बुद्धेश्वर आदर्श विहार थाना पारा निवासी नवविवाहिता काजल गुप्ता के मुताबिक उसकी शादी वर्ष 2022 को विकास गुप्ता पुत्र रमाशंकर गुप्ता निवासी जुनाबगंज तिराहा लखनऊ के साथ सामाजिक रीति-रिवाजों के साथ हुई थी शादी के कुछ दिन बाद मेरे ससुराल वालों की मिलीभगत से हमारे पति व सास और ससुर देवर की तरफ से हमें प्रताड़ित करना एवं दहेज की मांग करना दिन-प्रतिदिन धमकी देना मारपीट करना और मेरी मांगे नहीं पूरी की गई तो घर से भगा देंगे और तुम्हें और तुम्हारे घर वालों को बर्बाद कर देंगे और मुझे घर से निकाले देते थे | इस दौरान मेरे भाई की शादी में मुझे धोखे से मेरे मायके मुझे छोड़ गए और मेरी मां शादी का निमंत्रण देने मेरे ससुराल गई तो उन लोगो ने शादी में आने से इंकार कर दिया और किसी भी रस्म में नहीं पहुंचे | शादी पश्चात् उसने अपने ससुराल वालो एवं पति से संपर्क किया तो पति ने एसएमएस द्वारा तलाक लेने का मैसेज भेज दिया | जिसपर वह अपने ससुराल गई तो सास ने कहा कि उसने अपने बेटे को बेदखल कर दिया है | इसलिए अब उससे भी कोई सम्बन्ध नहीं है यह कह ससुराल से खदेड़ दिया | जिसपर पीड़िता ने स्थानीय बंथरा थाने में पति व ससुरालीजनों के खिलाफ लिखित शिकायत की है पुलिस ने नवविवाहिता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाई में जुटी है |
