Breaking News

शादी समारोह में उत्पात, बरातियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

हाथरस, । कोतवाली सदर के आगरा रोड गिजरौली स्थित टाप रोड पर शादी समारोह में रविवार रात को कुछ असमाजिक तत्वों ने जमकर उत्पात मचाया। बारातियों को दौड़ा-दौड़ा कर खेतों में पीटा गया। मारपीट में दूल्हे की बहन सहित कई बाराती घायल हो गए। उत्पाती इतने पर ही नहीं रुके,समारोह में रखी कुर्सियों को तोड़ दिया। दूल्हे के जीजा ने रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए तहरीर कोतवाली सदर में दी है।गांव टाप रोड निवासी अशोक कुमार की बेटी लीलावती की शादी आगरा के टेडी बगिया निवासी हरेंद्र के साथ तय हुई थी। रविवार रात को बारात चढ़त के बाद बाराती व घराती खाना खा रहे थे। तभी कुछ असमाजिक तत्व शादी समारोह में आ गए और महिलाओं व लड़कियों से बदतमीजी करने लगे। जब बारातियों ने इसका विरोध किया तो उनके साथ मारपीट कर दी गई। असमाजिक तत्वों ने बेल्ट व लात घूंसों से मारपीट कर दी। बारात में भगदड़ मच गई, लोग अपनी जान बचाने के लिए खेतों की तरफ दौड़े। खेतों में जाकर भी बारातियों के साथ मारपीट की गई। मारपीट में दूल्हे की बहन तनु व अमित निवासी अलीगढ़ सहित घायल हो गए। जिनका उपचार निजी अस्पताल में जाकर कराया गया। सूचना पर 112 डायल पुलिस को दी गई। पुलिस के पहुंचने के बाद भी उत्पाती शांत नहीं हुए तो कोतवाली सदर से काफी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। उत्पात से बाराती व लड़की पक्ष के लोग डर गए।

About Author@kd

Check Also

लखीमपुर खीरी बीजेपी जिला कार्यालय में विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान पर मंथन हर नागरिक को मतदान से जोड़ने का संकल्प

  खबर दृष्टिकोण संवाददाता शिवम मिश्रा लखीमपुर खीरी। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय स्थित …

error: Content is protected !!