सपा नेता आज़म खान की बैरक की करावाई तलाशी
कैदियों से सुविधाओं की ली जानकारी
खबर दृष्टिकोण
ब्यूरो रिपोर्ट
सीतापुर। जिला न्यायाधीश मनोज कुमार तृतीय ने मंगलवार को डीएम,एसपी के साथ जिला कारागार का निरीक्षण किया। जेल के निरीक्षण के दौरान जिला कारागार से किसी प्रकार की संदेहास्पद वस्तु नहीं मिली। मंगलवार की शामं जिला न्यायाधीश मनोज कुमार ने डीएम अनुज सिंह एसपी चक्रेश मिश्र व सीएमओ डॉ हरपाल सिंह के साथ जिला कारागार पहुंचकर बंदियों से वार्ताकार अफसरों ने जेल मैनुअल और वहां मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। बंदियों से वार्ता के बाद उनकी समस्याओं को निराकरण के लिए जेल अफसरों को जिला जज ने निर्देशित किया। बैंरको के निरीक्षण के दौरान अफसरों ने जिला जेल में बंद आजम खान की बैरक को खंगाला । जेल निरीक्षण के दौरान अफसरों को किसी प्रकार की कोई संदेहास्पद नहीं मिली। निरीक्षण कर जेल से बाहर अफसरों के आते ही जेल प्रशासन ने राहत की सांस ली।