आलमबाग सवांददाता खबर दृष्टिकोण |मानक नगर थाना क्षेत्र में रहने वाली एक युवती के बैंक खाते से साइबर जालसाजों ने 41 हजार की रकम पार कर दिया। खाते से पैसे निकल जाने की जानकारी होने पर पीडिता ने साइबर सेल समेत स्थानीय थाने में पुलिस से लिखित शिकायत की है।
मानक नगर थाना क्षेत्र के मकान संख्या 559 ख/ 153 श्री नगर आलमबाग में रहने वाली युवती पूजा सिंह के मुताबिक उसका बैंक खाता पंजाब एंड सिंध बैंक शाखा आलमबाग में है। बीते 2 मार्च 2023 को शाम करीब साढ़े छह बजे अज्ञात व्यक्ति द्वारा 41 हजार रूपये का ट्रांसजेक्शन कई बार में किया गया । जिसकी जानकारी फोन पर मैसेज आने पर होते ही पीडिता ने बैंक शाखा समेत साइबर सेल समेत स्थानीय थाने में किया है। वही पीडिता की माने तो उसने किसी भी व्यक्ति को ओ. टी. पी का साझा नहीं किया है। वही पुलिस के मुताबिक पीडिता की शिकायत पर आईटी एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
