खबर दृष्टिकोण
मिश्रित/ सीतापुर । नगर पालिका परिषद मिश्रित नैमिषारण्य के जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारी किसी कार्यदाई संस्था के ठेकेदार द्वारा तहसील चौराहा से मछरेहटा तिराहा तक 12 मीटर रोड चौड़ीकरण का कार्य कराया जा रहा है । कार्यदाई संस्था का ठेकेदार और जेई मनमाने तरीके से कार्य को अंजाम दे रहे हैं । इस रोड के पश्चिम साइड में कई दुकानदारों के मकान बने हुए हैं । रोड के पूरब तरफ लोगों की भूमि खाली पड़ी है । जिससे कार्यदाई संस्था रोड के पश्चिम कम भूमि लेकर रोड के पूरब तरफ मनमाने तरीके से भूमि ली जा रही है । यहां तक कि तहसील की सरकारी भूमि में कई वर्षों से निर्मित तहसील की बाउंड्रीवाल को बिना सरकारी नाप व किसी आदेश के मनमाने तरीके से तोड़ कर रोड का निर्माण कार्य कराना शुरू कर दिया था । तहसीलदार मिश्रित को जानकारी होने पर उन्होने कार्य बंद करा दिया है । तथा कार्यदाई संस्था को निर्देश दिया है कि तहसील परिसर की पैमाइश होने के बाद कार्य प्रारंभ किया जाएगा । तहसीलदार से इस सम्बंध में जानकारी देते हुए बताया है कि जब तक सरकारी नाप नही हो जाएगी । तब तक कार्य बंद करा दिया गया है । पैमाइश कराकर देखा जाएगा कि सड़क कहां पर है । वहीं सड़क बनेगी । रोड के दोनो तरफ बराबर भूमि ली जाएगी । तभी कार्य प्रारम्भ होगा ।