ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।
महापौर सुषमा खर्कवाल की अध्यक्षता में नगर निगम लखनऊ में जी.आई.एस. संबंधी कार्यो की प्रगति के संबंध में संबंधित अधिकारीगण के साथ एक बैठक को नगर निगम मुख्यालय स्थित नवीन समिति सभागार में की गयी थी बैठक में कंपनी द्वारा संतोषजनक रूप से आख्या प्रस्तुत न किए जाने पर निर्देशानुसार आज दिनांक 09.01.2024 में पुनः सायंकाल में समस्त विवरण सहित कंपनी के प्रतिनिधियों के साथ बैठक बुलायी गयी बैठक में अपर नगर आयुक्त पंकज कुमार श्रीवास्तव ,अवनींद्र अपर नगर आयुक्त अरविंद राव अपर नगर आयुक्त मुख्य कर निर्धारण अधिकारी, समस्त जोनल अधिकारी,कर अधीक्षक उपस्थित रहे बैठक में जी.आई.एस.हेतु कार्यदायी संस्था मे.यूनिकॉप/जियोइन्फोसिस के प्रतिनिधि अनुपस्थित रहे बैठक में अवगत कराया गया कि नगर निगम लखनऊ सीमान्तर्गत नवम्बर, 2019 में क्षेत्रीय नगर एवं पर्यावरण अध्ययन केन्द्र, लखनऊ द्वारा लखनऊ नगर निगम में जी.आई.एस. सर्वे हेतु मे. जियोइन्फोसिस टेक्नॉलाजीस की निविदा स्वीकृत की गयी एवं तत्पश्चात कंपनी द्वारा कार्य प्रारम्भ किया गया अनेक कारणो से विलम्ब होने से कार्यावधि की समयसीमा का विस्तार किया गया। कंपनी द्वारा किए गये सर्वे कार्य की नागरिको द्वारा निरन्तर शिकायते मिल रही है कि मनमाने तरीके से गृहकर में वृद्धि की जा रही है नगर निगम लखनऊ में इस प्रकार की शिकायते मिलने पर उनका निस्तारण कराया जा रहा है पूर्व में कंपनी के साथ बैठक कर विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा करने पर पायी गयी कमियों को दूर करने व कार्या को समय पर पूर्ण करने के निर्देश भी दिये जा चुके है महापौर के पूर्व निर्देशो व सूचना के पश्चात भी आज की बैठक में जी.आई.एस. हेतु कार्यदायी संस्था मे यूनिकॉप जियोइन्फोसिस का कोई प्रतिनिधि उपस्थित नहीं हुआ
इस पर महापौर द्वारा अत्यंत रोष प्रकट करते हुए कंपनी को आदेशो की अवहेलना की नोटिस जारी करने के निर्देश दिये गये तथा समुचित कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
Check Also
ब्रज की रसोई: लखनऊ में जरूरतमंदों के लिए अनुकरणीय सेवा
ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ। लखनऊ। इण्डियन हेल्पलाइन सोसाइटी के संस्थापक विपिन शर्मा समाज के वंचित …