तौहीद मंसूरी खबर दृष्टिकोण
मोहम्मदी लखीमपुर खीरी
एक तरफ स्वास्थ्य विभाग के जच्चा बच्चा नियमित टीकाकरण का अभियान चल रहा है।वहीं दूसरी तरफ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्राथमिक प्राइमरी केंद्र पुराने अस्पताल में संचालित टीकाकरण अभियान में बुधवार को प्रातः 8:00 बजे से 11:30 तक महिलाएं एवं दर्जनों बच्चे परेशान होते रहे वरिष्ठ व्यापारी आलोक मेहरोत्रा द्वारा उक्त सूचना एक संवाददाता को दी गई।मौके पहुंच कर देखा तो 11:25 पर कोई भी जिम्मेदारी स्टाफ वहां नहीं मौजूद था।उक्त मामले की सूचना सीएमओ महोदय को दी।आनन फानन में स्टाफ भेजा गया।चार घंटे बाद टीकाकरण प्रारंभ हुआ।खास बात तो यह एक तरफ सरकार शिशुओं को विभिन्न रोग बीमारियों से बचने के लिए टीकाकरण अभियान लगातार चल रहा है।जैसे काली खांसी,टिटनेस,गला घोटू,हेपेटाइटिस बी,निमोकल,दिमाकी बुखार जैसी बीमारियों के टीके लगते हैं जिम्मेदारों की निष्क्रियता के चलते समस्या का सामना नगर की जनता को करना पड़ रहा है। उक्त मामले में सीएमओ महोदय से संपर्क किया तो बताया प्रकरण संज्ञान में आया है।जांच कर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।