डेंगू बीमारी को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा विभिन्न स्थलों पर कराया गया एंटी लार्वा का छिड़काव
खबर दृष्टिकोण लखनऊ | राजधानी लखनऊ में डेगू रोग पर प्रभावी रोकथाम एवं नियन्त्रण के लिए स्वास्थ्य विभाग एवं नगर निगम की संयुक्त टीमों द्वारा सोमवार को लखनऊ के हाथी खाना प्राथमिक विधालय अमीनाबाद, एसकेडी स्कूल, पल्टन छावनी, विराट खण्ड चैराहा, अनौरा गाॅव अमौसी स्टेशन, सेवा सदन पीएचसी, सुरेन्द्र नगर निगम डिग्री कालेज के पास, शनि देव मन्दिर पराग मार्ग के आस-पास एंटी लार्वा का छिड़काव एवं फागिंग का कार्य कराया गया तथा जनसामान्य को स्वास्थ्य शिक्षा प्रदान की गयी। सोमवार को लखनऊ में कुल 36 डेंगू बीमारी से ग्रसित मरीज पाए गए जिसमे अलीगंज क्षेत्र से 4, चन्दरनगर से 2, इन्दिरानगर से 5, चिनहट से 5 सरोजनीनगर क्षेत्र से 3, मलिहाबाद से 2, मोहनलालगंज से 1, एनके रोड से 4, रेडक्रास से 3, सिल्वर जुबली से 2, टूडियागंज से 2 डेगू मरीज रोगी मिले है जिनका इलाज राजकीय अस्पतालों में चल रहा है |