- डेंगू जैसी महामारी को देखते हुए लोकबंधु हॉस्पिटल के डॉक्टर हुए सक्रिय
खबर दृष्टिकोण आलमबाग | संजय तिवारी | राजधानी लखनऊ में डेंगू के मरीजों में कुछ हद तक सुधार देखने को मिल रहा है वही लोकबंधु हॉस्पिटल में डॉक्टर से लेकर नर्स हो या फिर वॉर्ड बॉय पूरी तराह एक्टिव है हालांकि डेंगू जैसी बीमारी से निपटने के लिए लोकबंधु के डॉक्टर ने मरीजों को दवाई के सात सलाह भी दी कि कपड़े पूरे पहने ओर घर के आस पास गंदगी से दूर रहे ।
लोकबन्धु के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर अजय शंकर त्रिपाठी ने बताया कि अब तक 245 मरीजों को देखा ग़ाया जिसमे 15 डेंगू के लक्षण वाले मरीज मिले है ओर मरीजों का सम्पूर्ण तरीके से इलाज हो रहा है वही डॉक्टर अजय शंकर का ये भी कहना है कि डेंगू से घबराने की कोई जरूरत नही है बस इससे बचने के लिए आप को अपने घरों में साफ सफाई का विशेष ध्यन दे और घर छातों पर गंन्दे पानी का भराव दिखे या आस पास गंदगी हो तो साफ सफाई करे और कपड़े पूरे पहने |
