Breaking News

प्रसव पीड़ा होने पर रास्ते में गाड़ी रोककर कराई डिलीवरी, जच्चा , बच्चा दोनों स्वस्थ्य

 

खबर दृष्टिकोण

मिश्रित/ सीतापुर । डाक्टर को धरती का भगवान कहा जाता है । उसके लिए डाक्टर को अपने कर्तव्यों का पालन करना होता है । ऐसा ही एक मामला मिश्रित क्षेत्र में देखने को मिला है । जहां एम्बुलेंस स्टाफ ने रास्ते में गाड़ी रोककर गर्भवती महिला की नर्स द्वारा डिलीवरी कराई । महिला व नवजात शिशु दोनों स्वस्थ्य हैं । आपको बता दें कि मिश्रित तहसील क्षेत्र के ग्राम मीरापुर आंट से एक डिलीवरी का केस सामने आया है । प्रसूता लक्ष्मी देवी के पति उमेश ने 108 नंबर डायल करके एंबूलेंस बुलाई थी । मौके पर पहुंची एम्बुलेंस डिलीवरी के लिए प्रसूता को सीएससी मिश्रित लेकर आ रही थी । तभी रास्ते में गर्भवती महिला को अधिक पीड़ा होने लगी । जिससे एम्बूलेंस चालक आशीष कुमार कुशवाहा ने गाड़ी रोड के किनारे खड़ी कर दी । प्रसूता के साथ आई आशा एमटी सुप्रिया पाठक ने गर्भवती महिला के पति से अनुमति लेकर डिलीवरी कराई । नार्मल डिलवरी होने से महिला व शिशु दोनों की जान बच सकी । डिलीवरी के बाद जच्चा-बच्चा को सीएससी मिश्रित में भर्ती कराया गया है । जच्चा , बच्चा दोनों ही स्वास्थ्य हैं । आशा बहू द्वारा किए गए इस सराहनीय कार्य से परिवार में खुशी का माहौल फैल गया है । परिवार ने एंबुलेंस चालक आशीष कुमार कुशवाहा और एमटी सुप्रिया पाठक का आभार व्यक्त किया है ।

About Author@kd

Check Also

डेंगू जैसी महामारी को देखते हुए लोकबंधु हॉस्पिटल के डॉक्टर हुए सक्रिय |

डेंगू जैसी महामारी को देखते हुए लोकबंधु हॉस्पिटल के डॉक्टर हुए सक्रिय   खबर दृष्टिकोण …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!