जनसंपर्क के समय बसपा कार्यकर्ताओं में दिखा जोश
ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।
*लखनऊ*। पूर्वी 173 से विधानसभा उपचुनाव के बसपा प्रत्याशी आलोक कुशवाहा सुबह सुबह ही रहीमनगर में सुबह 7 बजे से ही जनसंपर्क शुरु किया। लगातार रहीमनगर के अलग अलग सेक्टरों में डोर टू डोर कैपियन करते हुए मार्केट में भी व्यापारी मजदूर के साथ संभ्रांत नागरिकों से हाथी निशान पर वोट करने की अपील किया।
सायं काल 4 बजे से आलोक कुशवाहा अपने समर्थकों के साथ निशातगंज , न्यू मार्केट,बाबा पुरवा सहित विभिन्न सेक्टरों में जनसंपर्क कर लोगों से वोट की अपील करते हुए लोगों की समस्याओं को भी देखा।
एक सभा में आलोक कुशवाहा ने जनता को भरोसा दिलाते हुए कहा कि क्षेत्र की अभीतक इतनी उपेक्षा की गई है जो बिल्कुल नजर आ रहा है। मलिन बस्तियों का हाल इतना खराब है यहां के लोग कैसे अपनी गुजर बसर कर रहे है। इस समस्या का समाधान करने को अभीतक किसी ने नहीं सोचा। जनता के बीच उन्होंने कहा कि बसपा की जीत से हर संभव समाधान की संभावना बनेगी।
इसके बाद वह प्रमुख समस्या जैसे जल निकासी, सड़क, बिजली, पानी, स्वास्थ, शिक्षा आदि मुद्दे पर वोट देने की अपील की और लोगों से जनसंपर्क कर वोट बसपा को वोट देनें की अपील की।