मृतका के परिजनों के परिजनों ने डॉक्टर पर लगाया लापरवाही का आरोप
खबर दृष्टिकोण संवाददाता गंगा चरण
लखनऊ।गोसाईगंज क्षेत्र के कस्बा अमेठी मे रामबाग रोड स्थित अमेठी अस्पताल मे इलाज के दौरान 55 वर्षीय महिला की मौत हो गई।इस मामले मे मृतका के पुत्र की ओर से अस्पताल के डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए गोसाईगंज कोतवाली मे शिकायत की गई है।बाराबंकी जनपद के थाना लोनी कटरा के गांव पैगंबरपुर निवासी कमलेश कुमार पुत्र राम चंद्र की ओर से गोसाईगंज पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र के अनुसार शिकायतकर्ता की मां रामावती चलते हुए गिर गई थी इसी वजह से उनके कूल्हे की हड्डी टूट गई थी। कमलेश कुमार ने मां का इलाज करवाने के लिए अमेठी अस्पताल में कार्यरत डाक्टर दुबे से संपर्क किया। डाक्टर ने उनको अस्पताल बुलाया। अस्पताल में डॉक्टर ने कहा कि यदि आयुष्मान कार्ड हो तों दे दो इससे इलाज मुफ्त में हो जायेगा। डॉक्टर ने आयुष्मान कार्ड लेने के बाद शिकायत कर्ता की मां 10 मई 2824 को अस्पताल से भर्ती कर लिया। शिकायत कर्ता के अनुसार अस्पताल में भर्ती हो जाने के बाद वहां उनकी मां का इलाज झोलाछाप, डॉक्टरों द्वारा शुरू कर दिया गया। कमलेश को 13 मई के दिन बताया गया कि उनकी मां के कूल्हे का आपरेशन करना होगा। शिकायत के अनुसार रामावती को शाम 7 बजे आप्रेशन रूम में ले जाया गया तब वे ठीक थी।रात 11 बजे डाक्टर गुप्ता व अन्य सहयोगी बाहर निकले और कहा कि पेशेंट को मेडिकल कॉलेज ले जाना पड़ेगा। इस मरीज़ के परिजनों की ओर से आपत्ति की गई तो शिकायत कर्ता की मां को सुल्तानपुर रोड पर स्थित आर एस अस्पताल में भर्ती करवाने की बात कहकर वहां भेज दिया गया वहां डॉक्टरों ने शिकायत कर्ता की मां की मौत हो जाने की बात कही। कमलेश जब आर एस अस्पताल से मां के शव को लेकर वापस अमेठी अस्पताल पहुंचे तो वहां के चिकित्सक फरार हो चुके थे पीड़ित ने स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराई है