Breaking News

सीबीएसई बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में पीएन पब्लिक एकेडमी के छात्रों ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

 

 

खबर दृष्टिकोण कुशीनगर

 

पडरौना /कुशीनगर । केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के द्वारा 10वीं और 12वीं के लिए परीक्षाओं के परिणाम दिन सोमवार को घोषित कर दिया है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की तरफ से दसवीं के लिए परीक्षा का आयोजन 15 फरवरी से 13 मार्च तक और 12वीं के लिए 15 फरवरी से लेकर 2 अप्रैल तक किया गया था। इसमें लगभग पूरे भारत से 39 लाख अभ्यर्थियों ने भाग लिया था।

जनपद के मईला नगरी स्थित पीएन पब्लिक एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के कक्षा 10 वीं के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बड़ी सफलता प्राप्त कर पूरे जनपद में अपने विद्यालय और अपने क्षेत्र का नाम रौशन किया है। विद्यालय की होनहार छात्रा सोनी कुमारी के 90 प्रतिशत अंक प्राप्त करके विद्यालय में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया। विद्यालय की छात्रा फलक हिसाब खान ने 89.8 प्रतिशत अंक के साथ दूसरा एवं ताहा नूर ने 89.5 प्रतिशत अंक के साथ तीसरा स्थान हासिल किया है।

इनके अतिरिक्त विद्यालय के अन्य छात्र एवम् छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए टॉप 10 में अपनी जगह बनाने में सफलता हासिल की है। विद्यार्थी काफी संख्या में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं और रिजल्ट शत प्रतिशत रहा है। विद्यालय की इस सफलता पर विद्यालय के प्रबंधक वृषभान शुक्ला, डॉ.अजीत कुमार शुक्ला, दुर्गेश कुमार शुक्ला, प्रधानाचार्य रितेश कुमार विश्वकर्मा, उप प्रधानाचार्य आफताब आलम अंसारी तथा अन्य शिक्षकों ने मिठाई खिलाकर उनको बधाई एवं अग्रिम भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं।

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!