Breaking News

घर से वोट डालने के लिए अपने साथियों के साथ निकले युवक का मटियारी गांव के पास किवानी नदी में शव मिला

शरीर पर चोट के निशान होने के कारण परिवार वालों ने हत्या की आशंका जताई है।

खबर दृष्टिकोण

महमूदाबाद/सीतापुर। सदरपुर थाना क्षेत्र के मिलिक मजरे पोखरा कलां निवासी संजय पुत्र छत्रपाल उम्र 20 वर्ष सोमवार की सुबह 10 बजे अपने चार साथियों पंकज पुत्र रज्जन,दुर्गा पुत्र लोटन,दीपू पुत्र हेमराज,राजकुमार पुत्र रामधार के साथ पोखरा कलां वोट डालने के लिए घर से निकला हुआ था। लेकिन मृतक मतदान स्थल नही पहुंचा। शाम करीब एक बजे दोपहर परिजनों को मृतक संजय के शव मिलने की जानकारी मिली। जिस से परिवार में कोहराम मच गया। करीब 3:30 बजे दीपू पुत्र हेमराज व राजकुमार पुत्र रामधार बाइक से शव गांव लेकर आए। और नदी में डूब कर मरने की बात बताई। परिजनों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। थाना प्रभारी राकेश कुमार सिंह ने बताया है की मृतक के पिता की तरफ से प्रार्थनापत्र मिला है,पीएम रिपोर्ट आने के बाद आवश्यक कार्यवाही को जाएगी। मृतक चार भाई और एक बहन है। मनोज 18 उम्र 18 वर्ष, सरवन 16 वर्ष , पवन 13 वर्ष, बहन कामिनी जिसकी शादी 6 वर्ष पहले हो चुकी थी।मृतक भाइयों में सबसे बड़ा था। जो अपने घर का कमाने वाला और जिम्मेदार था। शरीर पर चोट के निशान से परिवार वाले हत्या की आशंका जता रहे हैं। मृतक के साथ गए चारों साथी शव घर लेकर आने के बाद दोबारा देखने तक नहीं आए।

About Author@kd

Check Also

हिंद मेडिकल कॉलेज में एक और छात्र ने की आत्महत्या

  _उपस्थिति कम होने से परेशान था एमबीबीएस छात्र_ खबर दृष्टिकोण, जिला संवाददाता अतुल कुमार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!