आलमबाग खबर दृष्टिकोण। आलमबाग कोतवाली इलाके स्थित चन्दरनगर में खरीददारी करने गई महिला संग एक युवक ने परिचित बन पहनी हुई दोनों उँगलियों की अंगूठी और दोनों कान की बाली उतरवा हजारों रूपये की नकदी लेकर रफूचक्कर हो गया। अपने साथ धोखाधड़ी का एहसास होने पर पीडिता ने परिजनों को घटना की जानकारी देते हुए स्थानीय पुलिस से लिखित शिकायत की है। स्थानीय पुलिस ने धोखाघड़ी व अमानत में ख्यानत की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
आलमबाग कोतवाली प्रभारी ब्रजेश चंद्र तिवारी ने बताया कि प्रेम नगर आलमबाग में रहने वाले युवक हरकीरत सिंह पुत्र सम्पूर्ण सिंह के मुताबिक उनकी वृद्ध माता कृपाल कौर आलमबाग स्थित चन्दर नगर मार्केट अपनी सहेली के साथ खरीददारी करने गई हुई थी इसी दौरान एक युवक ने परिचित बन मेरी माँ के पास आया और अपना परिचय पकंज सुरेश चन्द्र का बेटा के रूप में देते हुए बोला कि आपके घर गया था, उनको 6 लाख का चेक देके आया हूँ कहने लगा कि बुजुर्गों के लिए सरकार ने एलाउन्स दिया है 6-6 लाख रूपये का आप चलिए एलआईसी बैंक में आपका बड़ा बेटा कमल बैठा हुआ है उसने कहा कि मम्मी को लेकर आओ।बुजुर्ग महिला ने पूछा यह उपकार तुम क्यों कर रहे हो तो जालसाज ने कहा कि उन्होंने पंजाब नेशनल बैंक में मेरी नौकरी लगवाई है। आपके घर से पता चला कि आप यहाँ आई है तो मैं यहां आया हूँ और आप तुरन्त चलिए आपका बेटा ऑफिस में बैठा है पैसे के साथ आप सारा कीमती सामान मुझे दे दें वरना आपको पैसा वाला समझकर आपको कुछ नहीं मिलेगा 3 लाख लेकर आपके बेटे बैठे हुए हैं, ऑफिस का समय खत्म होने से पहले पहुँचिए फिर मेरी दोनों उँगलियों की अंगूठी और दोनों कान की बाली उतरवाकर मेरे झोले में 1100 रूपया मेरे शपिंग के लिए रखे थे वो व उनके साथ की सहेली नीलम श्रीवास्तव के 600 रुपये भी रखवा लिया जो कि पडोसी है। आप मेरे साथ चलिए मेरा झोला पकड़ने की कोशिश की पर मैंने झोला पढ़ोस वाली को दे दिया उन्होंने उसे अपने बैग में रख लिया, फिर लड़का मेरा हाथ पकड़ कर एलआईसी ऑफिस की तरफ बढ़ा। थोड़ी दूर जाने के बाद बोला आप आगे की तरफ बढ़िए में फार्म लेकर आ रहा हूँ। जिसकी जानकारी बुजुर्ग महिला ने घर पहुंचकर अपने परिजनों को दी और स्थानीय थाने पर पहुंचकर लिखित शिकायत की है। पुलिस ने शिकायत मिलने पर धोखाघड़ी और अमानत में ख्यानत की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।