मुजफ्फरनगर, । कस्बे में शुक्रवार को अलग-अलग स्कूलों में छात्रों के गुटों में संघर्ष हुआ। जिसमें तीन छात्र घायल हो गए। पहली घटना पिकेट इंटर कालेज के निकट हुई। जिसमें दो छात्र घायल हो गए वहीं दूसरी घटना में जानसठ रोड स्थित इंटर कालेज में सीट पर बैठने को लेकर हुई कहासुनी में एक छात्र को चाकू से हमला घायल कर दिया। घायल छात्रों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। घायल छात्रों ने कार्रवाई के लिए तहरीर दी हैं।पुराने विवाद के चलते शुक्रवार की दोपहर पिकेट इंटर कालेज के निकट छात्रों के दो गुटों में जमकर संघर्ष हुआ। मोहल्ला देवीदास निवासी कुंद-कुंद जैन इंटर कालेज के 12 वीं कक्षा का छात्र प्रियांशु पुत्र गोविंद समेत दो छात्र घायल हो गए। दोनों घायल छात्र ने एक दूसरे पर हमले का आरोप लगाया है। वहीं मोहल्ला गीतापुरी निवासी जनता इंटर कालेज के कक्षा 12 वीं के छात्र आशु पुत्र सतेंद्र की कक्षा में सीट पर बैठने को लेकर कुछ छात्रों से कहासुनी हुई। आरोप है कि उक्त छात्राओं ने छुट्टी के बाद स्कूल से बाहर आने पर उस पर चाकू से हमला किया। जिसमें वह घायल हो गया। घायल छात्रों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। घायल छात्रों ने आरोपितों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए तहरीर दी है।