Breaking News

सरेनी मे मनाया गया शहीद अमृत वर्षा का कार्यक्रम

रायबरेली , सरेनी में क्रांति दिवस पर अमृत वर्षा कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उप जिलाधिकारी विजय कुमार एवं लालगंज क्षेत्राधिकारी डॉ अंजनी चतुर्वेदी ,सरेनी थाना इंचार्ज अनिल सिंह एवं सभी गण मान्य लोग उपस्थित रहे। पहले कार्यक्रम में उप निरीक्षक अजीत प्रताप की अगुवाई में शहीदों को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया फिर सभी लोगो ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे क्षेत्राधिकारी माननीय अंजनी चतुर्वेदी ने बताया कि हमारे देश के क्रांति कारियो ने हिंदुस्तान रि पब्लिक एसोसिएशन नाम की एक सास्था बनाई । जिसकी पहली बैठक शाहजहॉपुर में हुई जहां राम प्रसाद बिस्मिल द्वारा यह प्रस्ताव रखा गया कि जब तक हमारे पास धन नहीं है तब तक हम इन गोरो की सरकार से कैसे सामना करेंगे और प्रोग्राम बनाया कि उस समय फेमस मालगाड़ी का खजाना लूटने का । जिसके मास्टर माइंड चंद्रशेखर आजाद थे लेकिन वो भूमिगत थे जिससे कि पंडित राम प्रसाद बिस्मिल, असफाक उल्ला ख़ां, रोशन सिंह आदि इन जैसे बड़े क्रान्ति करियों ने कार्य योजना बनाई और 9 अगस्त 1925 को खजाना लूट लिया । उस खजाने को लूटने का मेन मकसद था अंग्रेजो को चुनौती देना की हम आजादी के कुछ भी कर सकते है। इसको लेकर काकोरी कांड का मुकदमा चला जिसमें को 4 लोगो को फासी की सजा सुनाई गई जिसमें कि प राम प्रसाद बिस्मिल, रोशन सिंह, असफाक उल्ला खां,राजेन्द्र थे । बाकी लोगों को आजीवन कारावास हुआ और कुछ लोगो 8से 10 साल की जेल हुई। उन्हीं की शहादत को मानने की लिए ये कार्यक्रम आयोजित हुआ । कार्यक्रम का संचालन कोतवाल अनिल सिंह ने किया । इस मौके पर तहसीलदार ज्ञान प्रताप कानूनगो सत्य भवन शुक्ला खंड शिक्षा अधिकारी राम चन्द्र यज्ञ दत्त शुक्ला किसान मंच के अध्यक्ष Adv अभितेंद्र सिंह राठौर, उपाध्यक्ष शहीद स्मारक सरेनी मंडल रामू सिंह, प्रधान बसन्त सिंह भदौरिया सुशील सिंह आदर्स तिवारी आदि लोग उपस्थित रहे।

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

error: Content is protected !!