उन्नाव पुरवा। पुरवा उन्नाव:गांव में सटरिगं लगाते समय11 हजार वोल्टेज की चपेट में
आया दलित युवक की मौके पर मौत।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को पुरवा कोतवाली क्षेत्रके ग्राम शिवदीन खेड़ा मजरे मिर्री कला में बिजली का करंट लगने से की युवक की मौत हो गई युवक शटरिंग का कार्य कर रहा था शटरिंग की बल्ली उठाते समय युवक 11000 लाइन की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई उसके साथ काम कर रहे मजदूर आनन-फानन पुरवा समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे जहांडॉक्टरों ने जांच कर युवक को मृत घोषित कर दिया मृतक युवक सचिन पुत्र राजेश कुमार गौतम उम्र लगभग 22 वर्ष निवासी ग्राम नरसिंहपुर कोतवाली पुरवा का है मृतक तीन भाइयों में सबसे छोटा था पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम शव विच्छेदन गृह उन्नाव भेजा है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्यवाही की जाएगी परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
