Breaking News

ट्रेन की चपेट में आने से 7 गोवंश की दर्दनाक मौत

मोहनलालगंज लखनऊ ,  राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज क्षेत्र में सोमवार को बड़ा हादसा हो गया है ट्रेन की चपेट में आने से 7 गोवंश की दर्दनाक मौत हो गई रेलवे क्रॉसिंग से रेलवे स्टेशन के बीच में यह हादसा हुआ रेलवे क्राॅसिंग से गुजर रहे लोगों ने पटरियों पर गोवंश को मृत अवस्था में पड़ा देखा जिम्मेदारों की लापरवाही के चलते गोवंश की दर्दनाक मौत हो रही है जिन गोवंश को आश्रय केन्द्रों में मौजूद होना चाहिए उन गोवंश की पटरियों पर तड़प कर मौत हो रही है सरकार ने प्रत्येक ग्राम पंचायतों में गौ आश्रय स्थल बनवाएं है जिससे कि गोवंश इधर-उधर न भटकें लेकिन सरकार की नीतियों पर जिम्मेदार पानी फेर रहे हैं गौवंश अभी भी इधर-उधर भटर रहे हैं और लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है गोल-गोल घूमाते रहे अधिकारी जब जिम्मेदार अधिकारियों से इस विषय में बात की गई तो वो कुछ भी स्पष्ट रूप से नहीं बता पाए वो बात को गोल-गोल घूमाते रहे नगर पंचायत अधिकारी बात करने से कतराते रहे। अधिकारियों को तो यह तक नहीं पता चल पाया है कि घटना कितने बजे की है।

About Author@kd

Check Also

नम्बर लिखी लाल-नीली खूंटियां बनी रहस्य,किसानों में बेचैनी

    खबर दृष्टिकोण:अनुराग मिश्रा   गोला गोकर्णनाथ खीरी। किसानों के खेतों में बिना किसी …

error: Content is protected !!