Breaking News

युवाओं को लुभाने के लिए यूपी में भाजपा ने युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष को मैदान में उतारा,

 

 

प्रदेश के विभिन्न जनपदों में करेंगे युवाओं की सभाएं,

 

खबर दृष्टिकोण |

 

आलमबाग| लोकसभा चुनाव में युवा मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए राजनैतिक पार्टियां कोई कोर कसर नही छोड़ रही हैं । संसदीय क्षेत्रों के उम्मीदवार पार्टी के कद्दावर व अच्छी छवि रखने वाले बड़े युवा नेताओं को अपने चुनावी अभियान में शामिल कर क्षेत्र के युवा मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए पूरी ताकत झोंक रहे हैं । इसी क्रम में युवाओं को आकर्षित करने वाली शख्सियत के रूप में भारतीय जनता पार्टी ने अपनी युवा मोर्चा इकाई के राष्ट्रीय अध्यक्ष व बेंगलुरु दक्षिण के युवा व तेज तर्रार सांसद तेजस्वी सूर्या को चुनावी रणभूमि में उतारा है । शुक्रवार की सुबह उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ पहुंचे तेजस्वी सूर्या ने आलमबाग के वीआईपी रोड फौजी कॉलोनी स्थित क्षेत्रीय उपाध्यक्ष भाजपा युवा मोर्चा अवध क्षेत्र अंकुश यादव के घर पहुंच कर युवा कार्यकर्ताओं के साथ बैठ की और चुनावी रणनीति का जायजा लेते हुए युवाओ को संबोधित किया । सांसद तेजस्वी सूर्या ने कहा कि समर्पित कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ है और बड़ा नेता होता है । उन्होंने कहा कि चुनाव में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका होती है और युवा चुनाव का रुख बदल कर चुनाव के परिणाम बदलने की हैसियत रखता है । जलपान के उपरांत उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से भेंट की और उनकी समस्याओं को सुन कर समाधान का आश्वाशन देकर तनमन के साथ चुनाव प्रचार में जुट जाने का अहवाहन करते हुए उत्तर प्रदेश भाजपा कार्यालय के लिए रवाना हो गए । जहां पत्रकारों को संबोधित करने के बाद उनका काफिला जनपद अमेठी के लिए रवाना हो गया । तेजस्वी सूर्या उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में युवाओं की सभाओं को संबोधित कर भाजपा का प्रचार प्रसार करेंगे ।

About Author@kd

Check Also

कैपीसिटी बिल्डिंग आफ ड्रग रेगुलेटर्स” विषयक तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ सम्पन्न

    ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ   उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के नेतृत्व व निर्देशन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!