Breaking News

बाल विकास एवं पुष्टाहार मंत्री ने 11 मृतक आश्रितों को प्रदान किये नियुक्ति पत्र

ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।

उत्तर प्रदेश की महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार मंत्री बेबी रानी मौर्य ने आज अपने सरकारी आवास पर बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग के 11 मृतक आश्रितों को नियुक्ति पत्र प्रदान किये।

इस मौके पर उन्होंने नियुक्ति पाने वाले कार्मिकों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि सभी कर्मी पूरे मनोयोग से अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे। उन्होंने कहा कि मृतक आश्रितों को नियुक्ति पत्र प्रदान करते हुए प्रसन्नता हो रही है, लेकिन इस बात का दुःख भी है कि इनके अभिभावकों की आसमयिक मृत्यु हुई है, जिसकी कमी को पूरा नहीं किया जा सकता है।

मौर्य ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार मृतक आश्रितों के प्रति बेहद संवेदनशील है। इसीलिए उन्हें शीघ्र अतिशीघ्र नियुक्ति पत्र देने का कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में आज बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग में 11 मृतक आश्रितों को कनिष्ठ सहायक पद पर नियुक्ति पत्र प्रदान किये गये हैं। देवेश पाण्डेय को जनपद वाराणसी, आकाश वर्मा को बागपत, संजय कुमार गौतम को महोबा, हरिश कुमार को कन्नौज, मोहित कुमार को मेरठ, कुलभूषण पाण्डेय को हापुड़, आकाश दीप को बुलंदशहर, विनय शंकर पाण्डेय को कानपुर देहात, अरविंद कुमार गौतम को कुशीनगर, रोहित गुप्ता को हाथरस तथा कमलेश कुमारी को जनपद पीलीभीत में कनिष्ठ सहायक के पद हेतु नियुक्ति पत्र दिये गये हैं।

इस अवसर पर निदेशक, बाल विकास एवं पुष्टाहार सरनीत कौर ब्रोका एवं संयुक्त निदेशक गरिमा स्वरूप उपस्थित रहीं।

About Author@kd

Check Also

ब्रज की रसोई: लखनऊ में जरूरतमंदों के लिए अनुकरणीय सेवा

  ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ। लखनऊ। इण्डियन हेल्पलाइन सोसाइटी के संस्थापक विपिन शर्मा समाज के वंचित …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!