बांसगांव लोकसभा से दो प्रत्याशियों ने लिए पर्चे, कोई पर्चे दाखिल नहीं किए गए
खबर दृष्टिकोण गोरखपुर
गोरखपुर । सामान्य लोकसभा नामांकन के दूसरे दिन गोरखपुर लोकसभा से दो प्रत्याशियों ने एडीएम वित्त कोर्ट में रिटर्निंग ऑफिसर एसडीएम कैंपियरगंज रोहित मौर्य सहायक रिटर्निग ऑफिसर/ ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/एसडीएम सदर मृणाली अविनाश जोशी के मौजूदगी में, राम प्रसाद अल हिंद पार्टी राधेश्याम सेहरा निर्दल ने पर्चा दाखिल किया। 8 प्रत्याशियों अशोक अग्रहरि, प्रेम प्रकाश, हरीश त्रिपाठी, साहबज़ादा, रमाकांत, सोनू राय, विजय भारती, नित्यानंद ने अपने अपने 15 सेट में पर्चे लिए। बांसगांव लोकसभा से दो प्रत्याशियों ने सीआरओ कोर्ट में रिटर्निंग ऑफिसर/ जीडीए उपाध्यक्ष आनंद वर्धन रिटर्निग ऑफिसर एसडीएम गोला केसरी नंदन तिवारी के मौजूदगी में रामा और राकेश कुमार सिद्धार्थ ने अपने अपने पर्चे लिए। नामांकन कच्छ के बाहर नामांकन सुरक्षा नोडल प्रभारी पुलिस अधीक्षक उत्तरी जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव की देखरेख में क्षेत्राधिकारी कोतवाली सौरभ त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी चौरी चौरा नितिन तनेजा सहित पुलिस के जवान और एलआईयू अपने अपने दायित्वों का बखूबी निर्वहन करते हुए, ड्यूटी पर मुस्तैद रहे।