Breaking News

चाची कह गले से चेन लूटकर फरार हुए बदमाश

 

 

गोरखपुर, । गोरखपुर जिले के कैंपियरगंज हाईवे पर टहलने के लिए निकली एक महिला को बाइक सवार बदमाशों ने चाची कह कर प्रणाम किया चाचा और भैया का हाल-चाल पूछा। उन्हें चकमा देकर बताया कि उनकी चेन नीचे गिर गई है। जैसे ही वह चेन देखने के लिए झुकीं, बदमाश उनके गले की चेन लूटकर भाग निकले। पीड़िता के मुताबिक बाइक पर बैठे दोनों बदमाश हेलमेट लगाए हुए थे।कैंपियरगंज कस्बे के ब्लाक रोड निवासिनी 45 वर्षीया इसरावती रोजाना सुबह टहलने के लिए निकलती हैं। आदत के मुताबिक बुधवार की सुबह भी वह कैंपियरगंज हाईवे पर टहलने के लिए निकली हुई थीं। थाने से कुछ ही दूरी पर वह पहुंची थीं कि बाइक सवार दो बदमाशों ने उन्हें रोका और चाची कह कर प्रणाम किया। साथ ही चाचा और भैया का कुशलक्षेम पूछा। वह जब तक कुछ समझ पातीं, बदमाशों ने कहा कि आप की चेन नीचे सड़क पर गिर गई है। जैसे ही वह चेन देखने के लिए नीचे की तरफ झुकीं, बदमाश उनके गले से चेन लूट कर भाग निकले।पीड़िता इसरावती ने बताया कि बाइक पर बैठे दोनों बदमाश हेलमेट लगाए हुए थे। इसलिए वह दोनों का चेहरा नहीं पहचान सकीं। इसरावती ने बताया कि चेन सोने की थी। इसकी कीमत 12 हजार रुपये के करीब है।कैंपियरगंज थाना के उप निरीक्षक राकेश सिंह ने बताया कि इसरावती संग लूट का मामला प्रकाश में आया है। मामले की छानबीन की जा रही है। बदमाशों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।

About Author@kd

Check Also

ट्रक से लाखो रूपये का पेंट चोरी

    खबर दृष्टिकोण |    सरोजनीनगर |सरोजनीनगर थाना अर्न्तगत स्कूटर इण्डिया पेट्रोल पम्प किनारे …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!