खबर दृष्टिकोण मनीष ठकुराई
पटहेरवा /कुशीनगर । बुधवार को थाना तमकुहीराज क्षेत्र के थाना पटहेरवा पर पंजीकृत यूपी गैंगस्टर एक्ट में वांछित एक अभियुक्त अजय कुमार के विरुद्ध जब्तीकरण संबंधित धारा 14/1 के तहत कार्यवाही की। पटहेरवा प्र0नि0 राकेश रोशन सिंह ने बताया कि जनपद के थाना बिहार प्रांत के जिला गोपालगंज से थाना गोपालगंज के सहदुल्लेपुर निवासी अजय कुमार यादव पुत्र सुनेसर यादव द्वारा अवैधानिक कृत्यो से अर्जित सम्पत्ति से एक वाहन पिकअप संख्या बीआर 28 एल 8883 बोलेरो कीमत लगभग सोलह लाख रुपये को धारा उत्तर प्रदेश गिरोह बंद एवं समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधि0 के अन्तर्गत जब्त कर लिया गया। जब्तीकरण की कार्यवाही करने वाली टीम में थाना पटहेरवा से थानाध्यक्ष राकेश रोशन सिंह, व0उ0नि0 हरेराम सिंह यादव, उ0नि0 धीरेन्द्र वर्मा, हे0मो0 वीरा प्रसाद यादव शामिल रहे।



