(उन्नाव से तीन दिन पहले लापता हुयी विवाहिता का निगोहां थाना क्षेत्र के शेखनखेड़ा गांव के बाहर रूपट्टे के सहारे पेड़ से लटका मिला शव,परिजनो ने जताई हत्या की आशंका)
ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।
मोहनलालगंज।उन्नाव जनपद के एक गांव से ट्रेलर के यहा कपड़े सिलवाने की बात कहकर तीन दिन पहले घर से निकली विवाहिता का मगंलवार को निगोहां थाना क्षेत्र के शेखनखेड़ा गांव के बाहर एक पेड़ में रूपट्टे के सहारे शव लटकता मिला।ग्रामीणो की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने विवाहिता के शव को कब्जे में लेकर परिजनो को सूचना दी।जिसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे तो कोहराम मच गया।परिजनो ने विवाहित बेटी की हत्या कर शव को पेड़ से लटकाये जाने की आंशका जताई है।पुलिस ने विवाहिता के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा
उन्नाव जनपद के असोहा थाना क्षेत्र के हरिनामखेड़ा गांव निवासी किसान केशवलाल उर्फ केदार ने बताया उनकी बेटी सोनम रावत (18वर्ष)का विवाह निगोहां के हुलासखेड़ा के अखिलेश के साथ 12जुलाई को किया था लेकिन बेटी की विदाई नही की थी.रविवार की सुबह 11बजे विवाहिता बेटी सोनम गांव के टेलर के यहाँ कपड़े सिलवाने की बात कहकर घर से निकली थी लेकिन देर शाम तक वापस नही लौटी थी,जिसके बाद लापता बेटी की तलाश शुरू करते हुये टेलर के घर पहुंचकर जानकारी की तो उसने बताया बेटी अपनी किसी सहेली के घर जाने की बात कह रही थी।काफी खोजबीन के बाद भी लापता बेटी का कुछ भी पता नही चल सका था,मगंलवार को निगोहां के शेखनखेड़ा गांव के बाहर स्थित मोबाइल टावर के पास झाड़ियो के बीच लगे पेड़ में रूपट्टे के सहारे विवाहिता सोनम का शव लटकता देख उधर से गुजरे चरवाहो ने पुलिस को सूचना दी।जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने विवाहिता के शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराने के प्रयास शुरू किये तो घटना स्थल वाले गांव में रहने वाले तेज नरायन ने मृतका की पहचान अपनी भतीजी सोनम निवासी हरिनामखेड़ा थाना असोहा जनपद उन्नाव के रूप में की।चाचा की सूचना के बाद उन्नाव से मौके पर पहुंचे परिजन बेटी सोनम का शव देख बिलख पड़े।परिजनो ने विवाहिता बेटी की गला कसकर हत्या करने के बाद शव को रूपट्टे के सहारे पेड़ से लटकाये जाने की आंशका जताई है।थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी ने बताया मृतक विवाहिता के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पीएम के लिये भेजा गया है,पीएम रिपोट में मौत का कारण स्पष्ट होने के बाद आगे की कार्यवाही की जायेगी।
