ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।
मोहनलालगंज।मोहनलालगंज के रायभानखेड़ा गांव निवासी हेमराज की पत्नी सीमा उर्फ फूलमती का उसकी साड़ी के फंदे के सहारे बीते रविवार की सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में गांव के बाहर एक खेत में लगे पेड़ से शव लटकता हुआ मिला था।सूचना के बाद मौके पर पहुंचे मृतका के पिता रघुनाथ ने दामाद पर दहेज की मांग को लेकर बेटी को आये दिन प्रताड़ित करने समेत हत्या कर बेटी को फांसी के फंदे पर लटकाने का आरोप लगाते हुये शिकायत की थी।जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी पति पर दहेज प्रथा व हत्या समेत डीपी एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज किया था।इंस्पेक्टर आलोक राव ने बताया मृतका की पीएम रिपोट में नार्मल हैगिंग की पुष्टि होने के बाद दर्ज मुकदमें की धाराओ को आत्महत्या के उकसाने की धारा में तरमीम कर आरोपी पति हेमराज को बुद्ववार को रायभानखेड़ा गांव से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया,जहां से उसे जेल भेज दिया गया।