लखनऊ । सोमवार को प्रातः 10:30 बजे अपर निदेशक लखनऊ मंडल डॉक्टर जी एस वाजपेई लोक बंधु अस्पताल में पहुंचे ,वे यहां पीकू का मॉक ड्रिल करने आए थे। सेकंड फ्लोर स्थित पीकू में एक डमी मरीज लाया गया जिसको तुरंत वेंटिलेटर पर रखा गया ,इस प्रोसेस को करने में लगभग 8 मिनट लगे ।मॉक ड्रिल में डॉ सुरेंद्र, डॉक्टर बृजेश ,बृजेंद्र वैभव आदि उपस्थित थे। चिकित्सा अधीक्षक डॉ अजयशंकर त्रिपाठी ने बताया की अपर निदेशक इसके बाद पूरे अस्पताल का भ्रमण किया इमरजेंसी की व्यवस्था चाक-चौबंद मिली ,इसके बाद गायनी ओपीडी की ओर जाने पर पता चला की सारे मरीज जिसमें गर्भवती महिलाएं भी थी आराम से कुर्सियों पर बैठी थी। टोकन सिस्टम बड़े अच्छे से काम कर रहा था और बिना भीड़भाड़ के वे अपने नंबर पर डॉक्टर से संपर्क कर रही थी। इसके बाद दवा वितरण कक्ष में जरूर कुछ भीड़ थी जिसको अपर निदेशक महोदय ने और काउंटर बढ़ाने का निर्देश दिया।
