ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।
मोहनलालगंज। निगोहा कस्बे में बुद्ववार को रेस्टोरेंट के अंदर मिठाई का काउंटर साफ करने के दौरान करंट लगने से संचालक की मौत हो गयी।सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्टोरेंट संचालक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा।
निगोहां कस्बा निवासी सुनील कुमार गुप्ता ने कस्बे में वैष्णवी नाम से रेस्टोरेंट खोल रखा था, बुधवार की सुबह नौ बजे के करीब सुनील रेस्टोरेंट की नौकरो के साथ मिलकर साफ सफाई कर रहे थे,इस दौरान मिठाई काउंटर में उतर रहे करंट की चपेट में आकर गम्भीर रूप से घायल हो गये।मौके पर पहुंचे परिजन आनन फानन सुनील को इलाज के लिये निजी अस्पताल लेकर गए जहाँ डॉक्टरों से उसे मृत घोषित कर दिया।रेस्टोरेंट मालिक के मौत की खबर घर पहुंची तो कोहराम मच गया।मृतक के परिवार में पत्नी नीतू व मासूम बेटी रिद्धी बेटा अदित्य हैं।



