खबर दृष्टिकोण |
आलमबाग |मानक नगर थाना क्षेत्र स्थित रामनगर में
घर के सामने मौजूद पार्क को दुरुस्त करा रहे युवक सहित उसके रिश्तेदारों पर दबंग पड़ोसी ने साथियों संग पहुंच गाली-गलौज करने के साथ अचानक हमलावर हो गए और जमकर मारपीट की |मानक नगर थाना प्रभारी अजीत सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र अंतर्गत रामनगर निवासी शोभित अवस्थी के अनुसार वह अपने परिवार संग रहता है। बीते 12 मार्च की सुबह 9:30 बजे अपने घर के सामने मौजूद इंदिरा पार्क रामनगर को दुरुस्त करवा रहा था । आरोप है कि उस दौरान मोहल्ले में रह डिश केबल का काम करने वाले अनिल पांडे अपने 15-20 स्थानीय रिश्तेदारों व समर्थकों के साथ उन पर कब्ज़ा करने का आरोप लगाते हुए गाली-गलौज करने के साथ ही पीड़ित सहित उसकी माँ उर्मिला अवस्थी , पिता प्रकाश अवस्थी , ससुर व साले पर डंडे से हमला कर लहूलुहान करने के साथ उसकी 8 महीने की गर्भवती पत्नी स्मृति अवस्थी को धक्का दे धमकी देते हुए फरार हो गए। जिन्हें उसने इलाज के लिए नजदीकी लोकबंधु अस्पताल में भर्ती करा पीड़ित ने स्थानीय मानक नगर थाने में पुलिस से नामजद लिखित शिकायत की है। वहीं पीड़ित का कहना था कि उक्त मारपीट के दौरान दबंग पड़ोसी ने उसका मोबाइल फोन तोड़ने के साथ घर का चबूतरा व उसके पिता का दाँत तोड़ा दिया है। पुलिस मामले में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही में जुटी है |