ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।
मोहनलालगंज।समाजवादी छात्र सभा के प्रदेश अध्यक्ष इं. विनीत कुशवाहा ने रवीन्द्र यादव उर्फ रूद्र को संगठन का प्रदेश उपाध्यक्ष मनोनीत किया है। वह मोहनलालगंज के टिकरनखेड़ा गांव के रहने वाले हैं।रवीन्द्र यादव ने कहा कि शीर्ष नेतृत्व ने जो जिम्मेदारी दी है, उसे बड़े ईमानदारी के साथ मनोयोग से कार्य करूंगा।लोकसभा चुनाव में जी तोड़ मेहनत कर पार्टी को और भी मजबूत बनाऊंगा।रवीन्द्र यादव को सपा छात्रसभा का प्रदेश उपाध्यक्ष मनोनीत किये जाने पर क्षेत्रीय सपा नेताओ व कार्यकर्ताओ ने उन्हे बंधाई देते हुये खुशी जाहिर की है।