कृष्णा नगर पुलिस का गुड वर्क,
आलमबाग,
कृष्णा नगर पुलिस ने शनिवार को मुखबिर की सूचना पर चोरी व गुण्डा एक्ट के मामले में वांछित चल रहे माफिया को गिरफतार किया है। पुलिस ने पकड़े गए शातिर को दर्ज मुकदमे के तहत कार्रवाई कर जेल भेज दिया है।
कृष्णा नगर कोतवाली प्रभारी आलोक राय ने बताया कि शनिवार को मुखबिर की सूचना पर चिन्हित माफियाओं के खिलाफ एक युवक को गिरफतार किया गया है । पुलिस पूछताछ में गिरफ्त में आए शातिर ने अपना परिचय बच्चू यादव पुत्र स्व शंकर यादव निवासी 555/123 कासिमपुर पकरी थाना कृष्णा नगर के रूप में दिया है। पुलिस के मुताबिक गिरफ्त में आए शातिर के खिलाफ स्थानीय थाना कृष्णा नगर सहित सरोजनीनगर, अलीगंज, महानगर,हसनगंज उन्नाव में चोरी सहित अन्य मामले दर्ज हैं और शातिर बाराबंकी से एनडीपीएस एक्ट के मामले में जेल जा चुका है। । पकड़ा गया शातिर स्थानीय कृष्णा नगर थाने से चोरी , हत्या प्रयास व आर्म्स एक्ट में जेल जा चुका है और शातिर के खिलाफ गुण्डा एक्ट की कार्रवाई भी की गई थी। पुलिस ने पकड़े गए शातिर को दर्ज मुकदमे के तहत कार्रवाई कर जेल भेज दिया है।
