ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।
मोहनलालगंज।मोहनलालगंज के सिसेंडी गांव निवासी ज्ञानेन्द्र गौतम(32वर्ष) ने गांव में इलेक्ट्रानिक की दुकान खोल रखी थी,बीते रविवार की शाम साढे छ:बजे के करीब दुकानदार ज्ञानेन्द्र अपनी बजाज प्लेटिना बाइक से घर वापस लौट रहा था तभी सिसेंडी भीलमपुर मार्ग पर स्थित शांति गैस सर्विस के गोदाम के सामने तेज रफ्तार अज्ञात पिकप डाला ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी,टक्कर लगने के बाद बाइक समेत छिटककर ज्ञानेन्द्र दूर जा गिरा ओर गम्भीर रूप से घायल हो गया,दुर्घटना के बाद पिकप समेत चालक मौके से भाग निकला।सूचना के बाद मौके पर पहुंचे परिजन गम्भीर हालत में ज्ञानेन्द्र को इलाज के लिये ट्रामा सेंटर लेकर गये,जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी।सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा।सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद मृतक का शव घर पहुंचने पर कोहराम मच गया,परिजनो ने शव का अन्तिम संस्कार किया।इंस्पेक्टर आलोक राव ने बताया अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत होने की जानकारी मिली है,दुर्घटना करने वाले वाहन व चालक की तलाश शुरू कर दी गयी है।