(मोहनलालगंज के डाढा सिकन्दरपुर में नुक्कड़ सभा कर भाजपा प्रत्याशी कौशल किशोर ने मांगे वोट)
ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।
मोहनलालगंज।मोहनलालगंज लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी व केन्द्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर ने मोहनलालगंज विधानसभा क्षेत्र के डाढा सिकंदरपुर गांव में शनिवार को नुक्कड़ सभा कर अपने लिये वोट मांगे। भाजपा प्रत्याशी कौशल किशोर ने नुक्कड़ सभा में मौजूद लोगो से गरीब कल्याण, विकसित भारत, आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए फिर से मोदी सरकार बनाने की अपील की।उन्होने कहा कि मोदी सरकार लगातार हर वर्ग हर समाज के उत्थान के लिए, महिलाओ के सम्मान के लिए, सभी के सुख सुविधाओं के लिए कार्य कर रही है और इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी जी दिन रात मेहनत करते हैं, कौशल किशोर ने आगे कहा कि मोदी जी देश को विकसित भारत बनाने ने लिए कार्य कर रहे हैं और उसमे सभी को साथ देना है और हर बूथ पर कमल खिलाकर मोदी जी को और दुनिया को दिखाना है कि राष्ट्रनिर्माण में देश की जनता मोदी जी के साथ है।इस मौके पर विधायक अमरेश कुमार रावत,ब्लाक प्रमुख ओम प्रकाश शुक्ला,भाजपा मीडिया प्रकोष्ठ जिला संयोजक अशोक तिवारी,विस्तारक शिवा पांडे, पूर्व मंडल अध्यक्ष सुधांशु सिंह, प्रधान रूपरानी,सतीश शुक्ला,महिला मोर्चा अध्यक्ष शालिनी सिंह, महिला मोर्चा मीडिया प्रभारी पूनम सिंह,भाजपा नेता अंजनी शुक्ला समेत काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहें।