Breaking News

वर्तमान शैक्षणिक सत्र में 54 लाख,76 हजार ,441 छात्र-छात्राओं ने परंपरागत पाठ्यक्रमों में लिया प्रवेश

 

उच्च शिक्षा संस्थानों की संख्या में भी हो रही है बढ़ोतरी, प्रयागराज मंडल में खुलेंगे 156 नए महाविद्यालय

 

ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।

 

प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय ने बताया कि योगी सरकार प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा के साथ उच्च शिक्षा की गुणवत्ता और प्रसार के लिए भी प्रयास कर रही है। सरकार के इस प्रयास से जहां प्रदेश में उच्च शिक्षा में सकल नामांकन अनुपात में वृद्धि हुई है तो वहीं उच्च शिक्षा संस्थानों की संख्या में भी बढ़ोत्तरी हो रही है। उच्च शिक्षा का विस्तार हो रहा है। प्रदेश में राज्य विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में मौजूदा शैक्षणिक सत्र में लंबे वक्त के बाद रिकॉर्ड दाखिले हुए हैं।

 

*उच्च शिक्षा सकल नामांकन में हुई बढ़ोतरी*

उच्च शिक्षा निदेशक डीपी शाही बताते हैं कि 2023-24 के शैक्षिक सत्र में 54,76,441 छात्र-छात्राओं ने परंपरागत पाठ्यक्रमों में प्रवेश लिया है जो कि 2017-18 सत्र के बाद सर्वाधिक है।

उच्च शिक्षा विभाग की ओर से तैयार वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार कुल 62 विश्वविद्यालयों और 7925 महाविद्यालयों में 54 लाख से अधिक युवाओं ने दाखिला लिया है । महत्वपूर्ण बात यह भी है कि पिछले साल की तुलना में रजिस्ट्रेशन में भी इस साल दस लाख से अधिक का इजाफा हुआ है। इसके अतिरिक्त इस सत्र में उच्च शिक्षा में प्रवेश लेने वाली कुल विद्यार्थियों में छात्राओं की संख्या छात्रों से अधिक है। इस सत्र में कुल प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों की संख्या में 26,68,971 छात्रों ने प्रवेश लिया तो वहीं 28,07,470 छात्राओं ने उच्च शिक्षा में प्रवेश लिया है।

 

*प्रयागराज मंडल में खुलेंगे 156 नए महाविद्यालय*

उच्च शिक्षा में सकल नामांकन अनुपात में बढ़ोत्तरी के साथ प्रदेश में नए महाविद्यालय भी खोले जा रहे हैं। प्रयागराज मंडल में प्रो. राजेंद्र सिंह राज्य विश्वविद्यालय ने इस मामले में बड़ी उड़ान भरी है । राज्य विश्व विद्यालय के रजिस्टार के संजय कुमार की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक मंडल में

संबद्धता के लिए 156 कॉलेजों के आवेदन आए हैं। इसकी पूरी प्रक्रिया मई तक पूरी कर ली जाएगी। इस समय इस राज्य विश्वविद्यालय से 702 महाविद्यालय संबद्ध हैं।

About Author@kd

Check Also

मुस्लिमो ने की राजभर से बगावत,

    जाफ़र नकवी बने क्रांतिकारी समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष।   लखनऊ:- सुभासपा से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!