ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।
मोहनलालगंज।मोहनलालगंज कस्बे में स्थित चौकी से चंद कदम पर स्थित तहसील गेट पर खड़ी वादकारी की बाइक बैखोफ चोर उड़ा ले गये।तहसील में वकील से मिलकर वापस लौटे वादकारी ने बाइक गायब देखी तो उसके होश उड़ गये काफी खोजबीन के बाद भी बाइक का पता ना चलने पर पीड़ित ने पुलिस से लिखित शिकायत कर कार्यवाही की मांग की।मोहनलालगंज के गनियार गांव निवासी मुकेश कुमार ने बताया शनिवार की दोपहर को अपने मुकदमें की पैरोकारी के लिये तहसील आया था,जहां गेट पर बाइक खड़ी कर तहसील के अंदर अपने वकील से मिलने चला गया तभी बैखोफ चोरो ने गेट पर खड़ी उसकी हीरो सुपर स्पेलेंडर बाइक उड़ा दी.वकील से मुलाकात कर पांच मिनट बाद वापस लौटा तो गेट पर खड़ी बाइक गायब देखी तो उसके होश उड़ गये।काफी खोजबीन के बाद भी बाइक का पता ना चलने पर पीड़ित ने कोतवाली पहुंचकर पुलिस से शिकायत कर कार्यवाही की मांग की।हालाकि पुलिस ने जांच के बाद कार्यवाही की बात कहकर उसे चलता कर दिया।इंस्पेक्टर आलोक राव ने बताया बाइक चोरी की तहरीर मिली है जांच कर कार्यवाही की जायेगी।



