मोहनलालगंज लखनऊ
मोहनलालगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत मारपीट की अलग- अलग घटनाओं में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए पुलिस ने घायलों की तहरीर पर पांच लोगों पर मारपीट समेत एससी एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है कनकहा के मजरा फत्तेखेड़ा गांव में बृहस्प तिवार को एक दुकानदार द्वारा उधारी का पैसा मांगने पर गांव के ही कुछ लोगों ने उसे दुकान में घुसकर लाठी-डंडों बुरी तरह पीट दिया वही खुजौली गांव में शुक्रवार की रात नौटंकी देखने गए एक युवक को दबंगों ने बेरहमी से पीटा मारपीट के दोनों ही मामलों में युवकों को गंभीर चोटें आई हैं घायलों की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है मोहनलालगंज थाना क्षेत्र के फत्तेखेड़ा मजरा कनकहा निवासी राहुल कुमार की गांव में ही दुकान है राहुल ने बताया कि बृहस्पतिवार की दोपहर करीब 1:30 बजे गांव के विकास और विशाल दुकान पर उधारी मांगने आए थे इस पर उसने पहले का बकाया 120 रुपए चुकता करने को कहा तो आरोपित जातिसूचक गालियां देते हुए दुकान के अंदर घुस गए और लाठी-डंडों से उसे जमकर पीट दिया। झगड़ा होते देख पास पड़ोस के लोग एकत्र हो गए। इस पर आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए वहाँ से भाग निकले वहीं दूसरी घटना थाना क्षेत्र के खुजौली गांव की है जहां शुक्रवार की रात लालचंद यादव ने नौटंकी का आयोजन किया था पीड़ित चंद्रपाल रावत नौटंकी का प्रोग्राम देखने जा रहा था रास्ते में गांव के ही मोहित वीरू और गुड्डन ने उसे रोक लिया और लाठी-डंडों से उसे बहुत मारा पीटा और दोबारा कार्यक्रम के आसपास फटकने पर जान से मारने की धमकी दी दोनों ही मामलों में पुलिस ने मारपीट सहित एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है
