Breaking News

डब्लू डी स्पोर्ट्स क्लब द्वारा आयोजित क्रिकेट के पांचवें टूर्नामेंट का हुआ चौथा मुकाबला।

 

ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।

यू पी डब्लू डी स्पोर्ट्स क्लब के सचिव पंकज दीक्षित द्वारा अवगत कराया गया की पांचवें पीडब्ल्यूडी कप में आज चौथा मुकाबला एनसी टीम और गोरखपुर टीम के बीच में खेला गया, जिसमें एन सी टीम के कप्तान पंकज यादव ने टॉस जीत के पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम की तरफ से 20 ओवरों में 194 रन बनाए टीम की तरफ से सुमित यादव ने 69 रन और विवेक यादव ने 48 पारी खेली। गोरखपुर की तरफ से विकास शुक्ला ने दो विकेट लिए जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए गोरखपुर की टीम 144 रन नहीं बना पाई। टीम की तरफ से रमेश रावत ने शानदार 5 विकेट लिए और पंकज यादव ने दो विकेट लिए | रमेश रावत की शानदार गेंदबाजी की वजह से उनको मैन ऑफ द मैच दिया गया |
वही दिन के दूसरे मैच में काशी वॉरियर्स और पीडब्ल्यूडी स्ट्राइकर के बीच मुकाबले में स्ट्राइकर ने शानदार सात विकेट से जीत दर्ज की | काशी की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। काशी की टीम मात्र 69 पर ऑल आउट हो गई। काशी की तरफ से आयुष यादव ने 14 रन और सुनील राही ने 13 रन बनाए ,स्ट्राइकर की तरफ से पीयूष ने तीन विकेट राजेश सिंह आलोक चौधरी और शुभम भंडारी ने दो- दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्ट्राइकर ने 8.3 ओवर में 73 रन बनाकर 7 विकेट से मैच जीत लिया ।टीम की तरफ से पीयूष आर्य ने शानदार 51 रन की पारी खेली पीयूष आर्यन को शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच दिया गया |मैच के मुख्य अतिथि सेवानिवृत्ति इंजीनियर स्पोर्ट्स क्लब के पूर्व पदाधिकारी पी एस बाजपेई व आकाश अग्रवाल व अन्य पदाधिकारियों द्वारा खिलाड़ियों को मैन ऑफ द मैच आदि पुरस्कार का वितरण किया गया

About Author@kd

Check Also

लापरवाह स्कूलों पर कार्रवाई को जारी हुआ जेसीपी का फरमान 

    ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ संवाददाता लखनऊ लखनऊ।जेसीपी (लॉ एंड ऑर्डर) अमित वर्मा ने अपने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!