खबर दृष्टिकोण संवाददाता शिवम मिश्रा
लखीमपुर-खीरी। आम जनमानस और समाजसेवी संस्थाओं को रक्तदान के लिए प्रेरित व 14 जून 2025 को आयोजित होने वाले विश्व रक्तदाता दिवस के आयोजन हेतु जनपद के विभिन्न स्वैच्छिक संस्थानों से सामान में स्थापित करने के लिए एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद में स्थापित विभिन्न चीनी मिल, प्राइवेट मेडिकल प्रैक्टिशनर्स संगठन, रेडक्रास सोसाइटी, ब्लड बैंक, के प्रतिनिधि जिला चिकित्सालय डॉ संतोष मिश्रा, नोडल एनसीडी सेल डॉ रवी मोहन गुप्ता की उपस्थित उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता की। मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा प्रतिनिधियों को रक्तदान की महत्ता का परिचय कराते हुए सभी संस्थाओं द्वारा विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर लगाकर अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान कराने एवं स्वैच्छिक रक्तदान करने वाले व्यक्तियों की सूची प्रदान करने हेतु चर्चा की तथा जिला चिकित्सालय लखीमपुर में स्थापित जिला ब्लड सेल से विभिन्न दिवसों पर उपरोक्त संस्थाओं के प्रतिनिधियों से समन्वय स्थापित कर रक्तदान हेतु कैम्प लगाने हेतु आग्रह किया।