Breaking News

घर में नही है शौचालय तो आंनलाइन करें आवेदन

 

 

रिपोर्ट मो०अहमद चुनई

 

पुरवा उन्नाव जिला पंचायत राज अधिकारी डाॅ0 निरीश चन्द्र साहू ने आमजन को सूचित करते हुए बताया कि अगर आपके घर में शौचालय नही है तो शौचालय निर्माण की प्रोत्साहन राशि प्राप्त करने के लिये आवेदन कर सकते हैं।

 

प्राप्त विवरण के अनुसार बृहस्पतिवार को उन्होंने बताया की स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत गांवो में घर-घर शौचालय बनवाये गये हैं। बावजूद इसके कई लोग ऐसे भी हैं जिनके घर में शौचालय नही है। ऐसे लोगो को शौचालय उपलब्ध कराने के लिये शासन ने पहल की है। इसके तहत वंचित लोग मिशन के पोर्टल या वेब लिंक- https//sbm.gov.in/sbmphasew/homenew.aspx ij application from for IHHL पर आंनलाईन आवेदन कर सकेंगे। जाॅच के बाद आवेदन सही पाया जाता है तो आवेदक को शौचालय निर्माण के लिये 12 हजार रूपये की प्रोत्साहन धनराशि दी जायेगी।

उन्होंने बताया कि पंचायती राज विभाग के पोर्टल http://panchayatiraj-up-nic-in पर महत्वपूर्ण लिंक-ग्राम प्रधान द्वारा पंचायत भवन, अत्येष्टि स्थल एवं व्यक्तिगत शौचालय की मांग हेतु आवेदन के अन्तर्गत आवेदन का प्रकार रेट्रोफिटिंग आप्शन में जिनका शौचालय विभागीय येाजनान्तर्गत प्रोत्साहन की धनराशि से निर्मित कराये गये हैं तथा निर्मित कराये गये शौचालयों में आवश्यकतानुसार रेट्रोफिटिंग (1-सेप्टिक टैंक होने की दशा में आउटलेट पर सोख्ता गड्ढा का निर्माण, 2-एक गड्ढे वाले व्यक्तिगत शौचालय से 02 गड्ढे वाले शौचालय में परिवर्तन, 3-जंक्शन चैम्बर निर्माण, 4-सुपर स्ट्रैक्चर कार्य, 5-रूरल पैन, टैप, पानी की टंकी व दरवाजा इत्यादि का कार्य किया जाना है, हेतु आॅनलाइन आवेदन करने की व्यवस्था की गई है)।

———————-

About Author@kd

Check Also

लखीमपुर खीरी बीजेपी जिला कार्यालय में विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान पर मंथन हर नागरिक को मतदान से जोड़ने का संकल्प

  खबर दृष्टिकोण संवाददाता शिवम मिश्रा लखीमपुर खीरी। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय स्थित …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!