Breaking News

जब बूथ मजबूत होगा तो प्रत्याशी मजबूत होगा:अनूप गुप्ता

 

(मोहनलालगंज में भाजपा द्वारा विधानसभा स्तरीय बूथ अध्यक्ष सम्मेलन का किया गया आयोजन)

ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।

मोहनलालगंज।मोहनलालगंज के सत्य शिव रिसार्ट में मगंलवार को विधानसभा स्तरीय बूथ अध्यक्ष सम्मेलन का आयोजन किया गया।मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश महामंत्री व एमएलसी अनूप गुप्ता ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये मोहनलालगंज लोकसभा के लिए 20 मई को होने वाले मतदान में बूथ और मंडल अध्यक्षों को चुनाव में बूथ जीतने के लिए रणनीतिक सुझाव दिए। उन्होंने कहा कि बूथ अध्यक्ष भाजपा की सबसे अहम कड़ी है। जब बूथ मजबूत होगा तो प्रत्याशी मजबूत होगा, पार्टी मजबूत होगी और सरकार मजबूत बनेगी। कहा कि पिछले 10 वर्षों में भाजपा सरकार ने जितने भी महत्वपूर्ण निर्णय लिए यह सब तभी संभव हुआ जब पार्टी के बूथ अध्यक्षों ने अपने अथक परिश्रम से पार्टी के पक्ष में रिकॉर्ड मतदान करवाकर प्रत्याशी को सदन में भेजा।उन्होने कहा देश का माहौल मोदीमय है बस हम सबको उस माहौल के वेग को एक एक बूथ पर भाजपा के पक्ष में मोड़ना है ओर रिकार्ड मतो से जीतकर पीएम मोदी के चार सौ पार के नारे को चरितार्थ करना हैं।लोकसभा प्रत्याशी व मौजूदा सांसद कौशल किशोर ने सम्बोधन में कहा कि राष्ट्रहित में अपने आप को समर्पित कर विकसित भारत में योगदान देने के लिये हर बूथ में शत प्रतिशत मतदान कराने की अपील की।सम्मेलन में मौजूद बूथ अध्यक्षो समेत सभी कार्यकर्ताओ ने भाजपा प्रत्याशी कौशल किशोर को तीसरी बार भारी मतो से जीताकर एक बार फिर मोदी सरकार बनाने का संकल्प लिया।इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष विनय प्रताप सिंह, विधायक अमरेश कुमार रावत,वरिष्ठ भाजपा नेता वीरेन्द्र कुमार तिवारी,पूर्व जिलाध्यक्ष श्री कृष्ण लोधी,पूर्व जिलाध्यक्ष गोकरन वर्मा लोकसभा प्रभारी सूर्य नारायण तिवारी,सहप्रभारी बलीराम वर्मा,विधानसभा प्रभारी अरूणेश,लोकसभा संयोजक अरूण सिंह,विधानसभा संयोजक शम्भूनाथ पांडे,भाजपा मीडिया प्रकोष्ठ जिला संयोजक अशोक तिवारी,भाजयुमो जिलाध्यक्ष धीरू पांडे,जिला महामंत्री राज कुमार वर्मा,ब्लाक प्रमुख विनय वर्मा,चेयरमैन निखिल मिश्रा,चेयरमैन प्रतिनिधि अजय पांडे समेत सभी मंडल अध्यक्ष व कार्यकर्ता मौजूद रहें।

About Author@kd

Check Also

भाजपा मंडल अध्यक्ष और राजस्व टीम के बीच विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

    खबर दृष्टिकोण संवाद   जौनपुर, बदलापुर। भाजपा के मंडल अध्यक्ष शनि शुक्ल और …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!