Breaking News

बोलेरो की टक्कर से साइकिल सवार मजदूर की मौत

 

 

 

बांदा, । बिसंडा में सड़क पार करते समय तेज रफ्तार बोलेरो की टक्कर लगने से साइकिल सवार मजदूर की मौत हो गई। हादसे के समय वह स्पेलर से मजदूरी कर घर जा रहा था। आरोपित चालक वाहन समेत फरार हो गया। पुलिस उसका पता लगाने का प्रयास कर रही है।सिकलोढ़ी गांव निवासी रामकरन यादव का 45 वर्षीय पुत्र धरमपाल यादव बिसंडा कस्बे के एक स्पेलर में मजदूरी करता था। शनिवार रात करीब 11 बजे वह स्पेलर से काम करने के बाद साइकिल से अपने घर जा रहा था। रास्ते में बिसंडा थाना क्षेत्र के ग्राम पुनाहुर मोड़ के पास वह गांव जाने के लिए सड़क पार करने लगा।इसी बीच अतर्रा की ओर से जा रही तेज रफ्तार बोलेरो की उसे टक्कर लग गई। घटनास्थल के मौजूद दुकानदारों ने बताया कि जोरदार टक्कर लगने से जहां तेज आवाज हुई है। वहीं साइकिल सवार उछल कर दूर गिरा था। उसकी साइकिल भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई है। दुकानदारों ने घटना की सूचना पुलिस को दी।जिसमें पुलिस आनन-फानन उसे बिसंडा अस्पताल ले गई। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। दिवंगत के छोटे भाई राजबहादुर ने बताया कि वह तीन भाइयों में बड़े थे। पिता के नाम कुल तीन बीघा जमीन है। जिसका अभी बंटवारा नहीं हुआ है। इससे मजदूरी का घर का खर्च चलता था।थाना निरीक्षक केके पांडेय ने बताया कि आरोपित चालक व दुर्घटना करने वाली बोलेरो का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। स्वजन के तहरीर देने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। स्वजन ने बताया कि धरमपाल का बड़ा बेटा 20 वर्षीय रामभरोसा व उसके दोनों भाई जब छोटे थे। उसकी पत्नी माया की बीमारी से मौत हो गई थी। धरमपाल ने तीनों बच्चों का पालन-पोषण किया है। बच्चों को उसने मां की कभी कमी नहीं महसूस होने दी।

About Author@kd

Check Also

20ली०अवैध कच्ची शराब पकड़ी,एक गिरफ्तार

  ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ। मोहनलालगंज।अवैध नशे के कारोबार पर लगाम लगाने के उद्देश्य से मोहनलालगंज …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!