खबर दृष्टिकोण |
लखनऊ |बीजेपी के महानगर कार्यालय लखनऊ में रविवार को काफी हर्षॉल्लास का माहौल रहा। इस दौरान तमाम लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। भाजपा के लखनऊ महानगर अध्यक्ष आनन्द द्विवेदी के नेतृत्व में सरोजिनी नगर विधानसभा क्षेत्र के कर्मठ एवं युवा समाजसेवी पवित्र नारायण दूबे ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ भारतीय जनता पर्टी का दामन थाम लिया। कार्यक्रम में पूर्व पार्षद ज्वाइनिंग समिति प्रमुख साकेत शर्मा एवं कार्यसमिति सदस्य(भाजपा) सुभाष मिश्रा ने सैकड़ों की संख्या में आये नये कार्यकर्ताओं का स्वागत किया। नये कार्यकर्ताओं ने महानगर अध्यक्ष आनन्द द्विवेदी के मार्गदर्शन में पार्टी की नीतियों पर खरा उतरने एवं आगामी लोकसभा चुनाव में अहम भूमिका निभाने के साथ अबकी बार चार सौ पार का सुखद परिणाम लाने की सपथ ली। इस बीच कार्यकर्ताओं ने जमकर जय श्रीराम और मोदी योगी जिन्दाबाद के नारे लगाए।
