Breaking News

पारा थानेदार के संरक्षण में दबंगों के हौसले बुलंद

राजधानी लखनऊ में अपराध पर नियंत्रण नहीं हो पा रहा है।
आए दिन तमाम घटनाएं सामने आ रही है।
इसी कड़ी में राजधानी लखनऊ के पारा थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहल्ला हैदर कैनाल नाला के डेयरी उद्योग करने वाले दो लोगों के बीच कहासुनी का मामला इतना काफी आगे बढ़ गया, उसका नतीजा यह हुआ कि विपक्षी पक्ष मई 2020 में नूरा एवं उसके परिजनों के ऊपर आशियाना थाना क्षेत्र में हमला हुआ।
जिसमें नूरा गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसकी एफआइआर भी दर्ज हुई,
लेकिन उक्त प्रकरण में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई।
जिसका परिणाम यह हुआ कि लगभग 2 महीने पहले आजाद जाकिर खन्ना ने नूरा एवं नूरा के परिजनों को फिर से जमकर मारा पीटा।
उसके जानवरों को भी नुकसान पहुंचाया।
इस बात की तहरीर पीड़ित पक्ष नूरा की तरफ से थाने में दी गई,
लेकिन थानेदार महोदय ने औपचारिक कार्रवाई करते हुए मामले को रफा-दफा कर दिया।
लेकिन आज दोपहर आजाद जाकिर खन्ना अपने गुर्गो के साथ नूरा के परिजनों को जान से मारने की कोशिश की।
उसने उन लोगों पर गोली भी चलाई।
लेकिन नूरा का परिवार बाल-बाल बच गया।
आजाद जाकिर खन्ना की इतनी दबंगई के पीछे केवल पारा थानेदार एवं अस्थानी चौकी इंचार्ज की दया दृष्टि है।
जिसकी वजह से दबंगों के हौसले बुलंद हैं और आए दिन नूरा और नूरा के परिवार वालों को जान से मारने की धमकी देते हैं, गाली गलौज किया करते हैं।
लेकिन दबंगों के ऊपर कार्यवाही करने की बजाय
स्थानीय थाने के पुलिस पीड़ित पक्ष को ही शांत कराने की कोशिश करती है।
ऐसे में अगर पीड़ित परिवार के साथ किसी भी प्रकार की बड़ी घटना घटती है,
तो उसकी जिम्मेदारी किसकी होगी?
यह तो समय ही बताएगा।

About khabar123

Check Also

लापरवाह स्कूलों पर कार्रवाई को जारी हुआ जेसीपी का फरमान 

    ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ संवाददाता लखनऊ लखनऊ।जेसीपी (लॉ एंड ऑर्डर) अमित वर्मा ने अपने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!