संवाददाता विकाश सिंह
ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।
लखनऊ। पीजीआई कोतवाली क्षेत्र के साउथ सिटी पुलिस चौकी अंतर्गत, पिपरौली में रमेश कुमार 45,ने अपने कमरे में साड़ी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली,जानकारी होने पर पत्नी रीता, ने पुलिस को सूचना दी।पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
इन्स्पेक्टर पीजीआई ब्रजेश कुमार तिवारी ने बताया कि रमेश कुमार 45,पत्नी रीता और बेटे अमन के साथ पिपरौली, साउथ सिटी,पीजीआई रहते हैं,पत्नी रीता के मुताबिक रमेश कुमार रोज की तरह ही शराब पीकर आया था,रीता से विवाद के बाद अपने कमरे में जाकर सो गया था,सुबह देखा तो अपने कमरे में पंखे के हुक से साड़ी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी।