खबर दृष्टिकोण सुनील मणि बहराइच की महिला को खोया पर्स लौटाने पर नहुष संस्था ने किया सम्मान निगोहां। निगोहां के समाजसेवी संतोष तिवारी ने ईमानदारी की मिशाल पेश करते हुए गहने और रुपये से भरे बहराईच की एक महिला को उसका खोया हुआ पर्स लौटाया था। जिसको लेकर नहुष सेवा संस्थान ने फूल माला पहनाकर अंग वस्त्र भेंट का संतोष का सम्मान किया। बता दें कि
निगोहां निवासी संतोष तिवारी को बीती 22 मार्च को
बहराइच की महिला पूजा का पर्स टैक्सी पर मिला था पर्स में कुछ नगदी और गहने थे, संतोष ने पर्स में आधार कार्ड व अन्य कागजाद के माध्यम से बहराइच निवासी पूजा पत्नी मंगल से संपर्क कर पर्स मिलने की जानकारी दी, और बीते शनिवार को महिला अपने पति के साथ निगोहां पहुंची जहां संतोष ने दोनों को जलपान कराया और फिर पर्स दिया। पर्स में अपना पूरा सामन (दो जोड़ी पायल, दो हजार रुपए, अन्य कागजात ) सुरक्षित पाकर पूजा बहुत खुश हुई थी
वही संतोष की इस ईमानदारी को देख नहुष सेवा संस्थान ने सन्तोष को अंग वस्त्र भेंट कर फूल माला पहनाकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर राकेश बाजपेई, उमेश तिवारी,कुंवर तिवारी फौजी जी व लोकेश बाजपेई सहित नहुष के अध्यक्ष देवेश बाजपेई उपस्थित रहे।
