नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर सरोजनीनगर में संचालित हुआ विशेष सदस्यता अभियान, बड़ी संख्या में युवा भाजपा के साथ जुड़े
ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ
लखनऊ। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 74वां जन्मदिन पूरे देश में धूमधाम से मनाया गया तो राजधानी लखनऊ की सरोजनीनगर विधानसभा क्षेत्र में भी पीएम के जन्मदिन पर अनेक कार्यक्रम आयोजित हुए। विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह की तरफ से सुबह लोकबन्धु राजनारायण संयुक्त चिकित्सालय में मरीजों के बीच फल बंटवाये गए। विधायक की टीम ने स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा 2024 के अंतर्गत बंगला बाजार स्थित चन्द्रिका देवी मंदिर में सफाई की और तारा शक्ति निःशुल्क रसोई के माध्यम से प्रसाद वितरित किया।
सरोजनीनगर ब्लाक में आयोजित कार्यक्रम में पीएम के जन्मदिन के अवसर पर विधायक राजेश्वर सिंह की टीम द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना ( ग्रामीण) के 116 लाभार्थियों को घरों की चाबी बांटी गयी। साथ ही हजरतगंज स्थित सरदार पटेल प्रतिमा प्रांगण में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा नरेंद्र मोदी की जीवनी पर आधारित प्रदर्शनी का लोकार्पण किया गया, इस दौरान विधायक डॉ. सिंह की टीम भी मौजूद रही। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन और विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर ग्राम रामचौरा में श्रीकृष्ण कोटेदार द्वारा दंगल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। दंगल कार्यक्रम में विधायक की टीम ने उपस्थित होकर पहलवानों को प्रोत्साहित और पुरस्कृत किया। इसके अलावा विधायक की टीम ने ग्राम पंचायत ऐन, कंजीखेड़ा, गढ़ी चुनौटी में भाजपा सदस्यता अभियान संचालित कर युवाओं को विश्व के सबसे बड़े राजनीतिक दल भाजपा की सदस्यता दिलाई।