Breaking News

मेट्रो की कर्मचारी ने जहर खाकर दी जान

आगरा, । सहकर्मी से परेशान मेट्रो की कर्मचारी ने जहर खाकर जान दे दी। बहन ने आरोपित युवक के खिलाफ ताजगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया। इसके बाद पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया।कमला नगर क्षेत्र में रहने वाली युवती मेट्रो में कर्मचारी थी। उसकी बहन ने शनिवार को ताजगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। युवती की बहन ने पुलिस को बताया कि मेट्रो में ही साथ काम करने वाला दीपक काफी समय से युवती को परेशान कर रहा था। उसने परेशान होकर नौ दिसंबर को जहर खा लिया। गंभीर हालत में उसे हास्पिटल में भर्ती कराया गया था। वहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। युवती की मौत सहकर्मी के परेशान करने से हुई है। इंस्पेक्टर ताजगंज ओमहरि बाजपेयी ने बताया कि तहरीर के आधार पर दीपक के खिलाफ खुदकुशी को दुष्प्रेरित करने की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है। वह मूलरूप से बिहार का रहने वाला था। वर्तमान में ताजगंज क्षेत्र में ही किराए पर रहता था। आरोपित को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया। कोर्ट के आदेश पर उसे जेल भेज दिया गया है।

About Author@kd

Check Also

लखीमपुर खीरी बीजेपी जिला कार्यालय में विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान पर मंथन हर नागरिक को मतदान से जोड़ने का संकल्प

  खबर दृष्टिकोण संवाददाता शिवम मिश्रा लखीमपुर खीरी। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय स्थित …

error: Content is protected !!