खबर दृष्टिकोण
मिश्रित /सीतापुर।कस्बा मिश्रित का विश्वविख्यात 84 कोसी होली परिक्रमा मेला पूर्णिमा तिथि को बुड़की स्नान के साथ समाप्त हो गया था । अब यह मेला सामाजिक मेले में परिवर्तित होकर चल रहा था । मेला प्रशासन द्वारा 7 अप्रैल को मेला समापन की घोषणा मेलाधिकारी द्वारा की जानी थी । आपको बता दें कि आदि काल से इस धार्मिक मेले के समापन की घोषणा मेलाध्यक्ष जिलाधिकारी व मेलाधिकारी उपजिलाधिकारी की उपस्थिति में 84 कोसी परिक्ररमा मेला समिति के अध्यक्ष पहला आश्रम के महंत नारायण दास व सचिव संतोष दास खाकी के साथ ही सभी संत महंतो और मेला व्यापारियों एवं मेला प्रशासनिक अधिकारियों व स्थानीय मीडिया कर्मियों को नगर पालिका के मीटिंग हाल में बुलाकर उनके साथ बैठक की जाती थी । इस बैठक के बाद मेलाध्यक्ष जिलाधिकारी द्वारा मेला समापन की घोषणा की जाती थी । परन्तु इस बार नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी ने मेला समापन के अवसर किसी को सूचना देना उचित नही समझा । अधिशासी अधिकारी व चेयर मैन प्रतिनिधि बबलू सिंह ने मेले में तैनात सफाई कर्मियों को भोजन कराकर गुप चुप तरीके से मेला बाइलाज के विरुद्ध स्वयं मेले के समापन की घोषणा कर दी है । इस सम्बंध में उपजिलाधिकारी पंकज सक्सेना से बात की गई । तो उन्होने बताया कि मेला समापन की हमें कोई जानकारी नही दी गई ।
